श्रीलंका में हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं. आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया. वहीं राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की. उधर, रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें करीब 100 लोग घायल हो गए. इस बीच हालात काबू में करने के लिए श्रीलंका के मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. देखें श्रीलंका के हालात पर अपडेट.
Situation in Sri Lanka is getting worse day by day. People stricken by the economic situation occupied the residence of President Gotabaya Rajapaksa on Saturday. Protesters also vandalized the official residence of Rajapaksa.