scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में भुखमरी के हालात, पेट पालने के लिए बेटियों को बेचने पर मजबूर हुए लोग

Afghanistan में भुखमरी के हालात, पेट पालने के लिए बेटियों को बेचने पर मजबूर हुए लोग

द फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफ़गानिस्तान में हर रोज़ क़रीब 18.8 मिलियन लोग यानी करीब 1 करोड़ 90 लाख लोगों के सामने अपना पेट भरने की भयानक समस्या आन खड़ी हुई है. यहां तक कि लोग अपना घर चलाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों और अपनी बेटियों तक को बेचने पर मजबूर होने लगे हैं. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक मामले में तो एक परिवार ने अपनी 6 महीने की एक बच्ची को 3350 डॉलर और 18 महीने की एक बच्ची को 2800 डॉलर में बेच दिया. दूसरे मामले में 9 साल की एक बच्ची को 2200 डॉलर में बेचने की ख़बर आई. हालात इतने बुरे हैं कि ये 2200 डॉलर भी भेड़, ज़मीन और दूसरी ज़रूरत की चीज़ों के रूप में चुकाई गई. यूनिसेफ़ की रिपोर्ट बताती है कि भुखमरी ने ही अफगानिस्तान में एकाएक बाल विवाह के मामलों में भी इज़ाफ़ा कर दिया है.

According to a report by The Food and Agriculture Organization, about 18.8 million people in Afghanistan are facing the problem of starvation. People are now forced to sell small children and their daughters to buy bread for their family members. Watch Video to Know more.

Advertisement
Advertisement