देखते ही देखते जमीन दरिया की तरह बहने लगी. दक्षिण इटली के मेरेटो शहर में जमीन खिसकने की ये घटना कैलेबरिया में हो रही भारी बारिश का नतीजा है. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन पुलिस ने तत्काल ही इलाका खाली करा लिया गया.