scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कितना खतरनाक था पुतिन का 'मोस्कवा' जिसे यूक्रेन डुबोने का कर रहा दावा!

Russia-Ukraine War: कितना खतरनाक था पुतिन का 'मोस्कवा' जिसे यूक्रेन डुबोने का कर रहा दावा!

पुतिन के लिए मोस्कवा युद्धपोत पर हमला वो रेड लाइन है. जिसे पार करके यूक्रेन ने अपनी आफत बुला ली है. मोस्कवा रूस के महत्वपूर्ण युद्धपोत में से एक है. इसकी लंबाई 600 फुट है, वजन 12500 टन. ये1979 में सेना में शामिल हुआ था. करीब 500 सैनिक इस पर तैनात रहते हैं. इस पर S-300 मिसाइल सिस्टम तैनात हैं. इस युद्ध पोत पर गन वेपन सिस्टम, एंटी शिप मिसाइल, लंबी दूरी की जमीन से हवा में मारने वाली मिसाइल, हेलिकॉप्टर और रडार लगे हुए हैं. इसका ध्वस्त होना या इसे नुकसान पहुंचना रूस को बड़ा झटका है जिसका बदला लेने की कोशिश पुतिन की ओर से हो सकती है.

Russia-Ukraine War: Ukraine claimed to attack Russian warship Moskva which considered as the most important weapon of Russian Navy. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement