रूस यूक्रेन जंग का आज 42 वां दिन है. रूस के भीषण हमले जारी है लेकिन आज यूक्रेन ने रूस पर बड़ा पलटवार किया. यूक्रेन ने दोनेत्स्क में मिसाइल हमला किया. रूसी फौज के बेस पर ये हमला किया गया. यहां पर यूक्रेन के जब्त हथियार रखे थे. हमले से रूसी खेमे में भगदड़ मच गई. कई यूक्रेनी शहरों को बर्बाद करने के बाद रूसी फौज ने लवीव शहर पर भारी बमबारी की है. पश्चिमी शहरों पर भी रूसी फाइटर गोले बरसा रहे हैं. यूक्रेन का पश्चिमी सीमा नाटो देशों से लगता है. देखें ये खास शो.
Heavy fighting and Russian air strikes continue in the Ukrainian city of Lviv as war entered in 42nd day. Watch video to know more.