रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में शांति की कोशिशें दो क़दम आगे बढ़ती हैं, तो चार क़दम पीछे चली जाती हैं. कहने का मतलब ये कि जब-जब ये लगता है कि ये जंग शायद अब थम जाएगी, रूस अपने हमले बंद कर देगा. यूक्रेन.. नेटो और यूरोपियन यूनियन से अपनी नज़दीकी की उम्मीद छोड़ देगा, तब-तब कोई नया बवाल जंग की आग और भड़का जाता है. और अब तो ताज़े हालात कुछ ऐसे बनने लगे हैं कि एक बार फिर ये डर सताने लगा है कि कहीं दोनों मुल्कों के बीच की ये जंग वाक़ई विश्वयुद्ध में तब्दील ना हो जाए. आजतक संवाददाता श्वेता सिंह ने बताए अपने अनुभव इतने दिन वॉरजोन में उन्होंने क्या देखा और क्या रहे वहा के हालात.
Once again there is a fear that this war between the two countries, Russia and Ukraine, may really turn into a world war. Aaj Tak correspondent Shweta Singh told her experiences, what she saw in Warzone for so many days and what was the situation there.