रूस और यूक्रेन के बीच बनी शांति योजना के बावजूद हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. कीव के कई इलाकों में बारह घंटे से रूसी हमले हो रहे हैं, जिनमें कई इमारतें तोड़ी गईं और लोग घायल हुए हैं. रूस की तरफ से मिसाइलों और ड्रोन से लगातार बमबारी की जा रही है जिससे नागरिक क्षेत्रों में भयानक नुकसान हुआ है. हमले इतने ताबड़तोड़ थे कि शहर में खौफ का माहौल बन गया, लोग शेल्टर में छिपे रहे.