रूस-यूक्रेन की जंग का आज 37वां दिन है. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रूसी सेना कहर बरसा रही है. लेकिन कीव पर अबतक रूसी सेना कब्जा नहीं कर पाई है. कहां तो रूस 3 से 5 दिनों में यूक्रेन पर कब्जा करने का दावा करता था, कहां अब 37 दिन हो गए और जंग जारी है. कीव की इस तरह से मोर्चाबंदी की गई है कि रूसी सेना को कब्जा करने में बहुत मुश्किलें आ रही हैं. वहीं, युद्ध के 37वें दिन कीव से एक तस्वीर सामने आई जिसमें यूक्रेनी सैनिकों को कंधे पर स्नाइपर टांगे और कॉफी की चुस्कियां लेते देखा जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Russia Ukraine war has entered day 37 with both sides still continuing peace talks to reach a ceasefire agreement. Watch this ground report from Kyiv on the 37th day of the war.