रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग और तेज हो चली है. रूस कीव पर निर्णायक हमले की तैयारी में है. रूसी की बड़ी फौज कीव से 25 किलोमीटर की दूरी पर खड़ी है, जो करीब 64 किलोमीटर लंबी है और हमले के लिए तैयार है. इस काफिले में टैंकों के साथ अत्याधुनिक हथियारों से पूरी फौज लैस है. वहीं, यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना बमबारी कर रही है. जिसमें बड़ी बड़ी इमारतें हमलों की भेंट चढ़ चुकी हैं. हर तरफ मलबा ही मलबा बिखरा नजर आ रहा है. देखें
As Russia stepped up its war against Ukraine, heavy shelling was reported in civilian areas in Ukraine's city, as buildings came under attack. Watch video to know more.