यूक्रेन और रूस के बीच जंग के 39 दिन हो चुके हैं, और इन 39 दिनों में कोई भी ऐसा दिन नहीं रहा जब बर्बादी के निशान और मौत का तांडव ना नजर आया हो. आज ओडेसा में रूस ने अपने सबसे भयानक हमले किए. रूस के हवाई हमलों में ओडेसा की एक तेल रिफायनरी पूरी तरह से तबाह हो गई. इस रिफायनरी से उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. आपने यूक्रेन पर बहुत सी रिपोर्ट्स देखी होंगी. लेकिन इस वीडियो में हम आपको तकनीक की मदद से यूक्रेन के तमाम हिस्सों में चल रहे युद्ध का पूरा ब्योरा देंगे. नक्शों का विश्लेषण के जरिए बताएंगे रूस ने यूक्रेन में कहां-कहां तबाही मचा रखी है.