scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन-अमेरिका सबकी अपनी शर्तें, कैसे बनेगी बात?

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन-अमेरिका सबकी अपनी शर्तें, कैसे बनेगी बात?

35 दिन बाद भी रूस और यूक्रेन में अविश्वास की दीवार इतनी गहरी दिख रही कि युद्धविराम के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. रूस ने कीव पर हमले की रफ्तार घटाने का वादा तो किया लेकिन इस वादे पर जेलेंस्की और बाइडेन दोनों को रत्ती भर भरोसा नहीं है. यूक्रेन के शहर एक के बाद एक तबाह हो रहे हैं और शायद इसलिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस पर एतबार करने को तैयार नहीं हैं. टर्की में रूस और यूक्रेन के बीच उम्मीदों से भरी बातचीत के बाद हालत ये है कि जेलेंस्की सैन्य गतिविधियां रोकने को राजी नहीं हैं. रूस कह रहा है कि हमने तैनाती घटाई है, युद्धविराम नहीं किया है और अमेरिका कह रहा है रूस सिर्फ पोजीशन बदल रहा है, हकीकत में सेना कम नहीं कर रहा. देखें ये रिपोर्ट.

After several rounds of talks between Russia and Ukraine, Zelensky is still not ready to stop military activities. Russia is claiming that it has reduced deployment, not ceasefire and America is saying that Russia is only changing positions, not reducing the army. Watch this report.

Advertisement
Advertisement