पहला विश्व युद्ध हुआ तो कहा गया कि दूसरा नहीं होगा. दूसरा विश्व युद्ध हुआ तो ये कहा गया कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं होगा. इस साल 24 फरवरी से पहले बड़े-बड़े एक्सपर्ट दुनिया को ये यकीन दिलाने में लगे थे कि पुतिन यूक्रेन पर हमला नहीं करेंगे, लेकिन अफसोस. हरबार एक्सपर्ट और उनकी दलीलों को युद्ध के उन्माद ने गलत साबित कर दिया। इसीलिए इस बार पुतिन के एटमी मंसूबों को दुनिया हल्के में नहीं ले रही.
Before 24 February this year, big experts were trying to convince the world that Putin would not attack Ukraine. But Putin did. Watch this video to know what is his next move?