scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: गोला बारूद के अंडरग्राउंड गोदाम तबाह, रूस ने दागी हाइपरसॉनिक मिसाइल

Russia-Ukraine War: गोला बारूद के अंडरग्राउंड गोदाम तबाह, रूस ने दागी हाइपरसॉनिक मिसाइल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की जंग अब खरतनाक होती दिख रही है. पहली बार रूस ने हाइपरसॉनिक मिसाइल से हमला कर यूक्रेन के हथियार डिपो को उडाया डर है कि कहीं तबाही वाले हथियारों का इस्तेमाल होने ना लगे. रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले में हाइपरसॉनिक मिसाइल के इस्तेमाल की दावा कर तबाही का वीडियो भी जारी किया. हाइपरसॉनिक मिसाइल हवा से लॉन्च करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. ये परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से लैस है. इसकी रफ्तार हैरान करती है. 12 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये टारगेट पर निशाना लगाती है. देखें वीडियो

Russia Ukraine war completes 25 days. Meanshiwl Russia strikes Ukraine with its newest Hypersonic Missiles for the first time. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement