Russia-Ukraine War: कुछ वक्त पहले तक रूस और यूक्रेन के बीच शांति के आसार नजर आ रहे थे लेकिन अब रूस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रूस ने ये साफ़ कर दिया है कि वो यूक्रेन पर हमला जारी रखेगा. इस बीच यूक्रेन ने भी संयुक्त राष्ट्र में अपील की है कि उनपर हो रहे इन हमलों को रोका जाए. रूस ने न सिर्फ उक्रेन की राजधानी कीव बल्कि और भी कई बड़े शहरों पर हमला बोला है. इस वीडियो में देखें क्या हैं रूस के इरादे और अब वो किन-किन शहरों पर हमला बोल चुका है और आगे और कितने शहरों पर भी हमला करेगा?
After Russia announced the invasion, Ukraine has declared 30 days of emergency and also asked UN to interfere and urges to stop Russia from launching the attack. Watch this video to know how many cities Russia attacked