रूस ने यूक्रेन के 4 बड़े क्षेत्रों को शुक्रवार को अपने इलाके में शामिल कर लिया. ये इलाके डोनेट्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जपोरिजिया हैं. क्रेमलिन में एक खास समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इन चारों क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में समझौते पर दस्तखत किए.यूक्रेन के चार हिस्सों को अपनी सीमा में मिलाकर रूस ये दिखाना चाहता है कि अब इन पर किसी भी तरह का हमला रूस पर हमला माना जाएगा. देखें.
Russia annexed 4 large areas of Ukraine on Friday. These areas are Donetsk, Luhansk, Kherson and Zaporizhzhia. In a special ceremony in Kremlin, Russian President Vladimir Putin signed the agreement in the presence of representatives of these four regions. Watch.