रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन जब से पनडुब्बी से बैकाल झील में गोते लगाए हैं. तब से उस रोमांच के तजुर्बे को बखान करते नहीं थक रहे हैं. साइबेरिया की ‘बैकाल’ झील में पुतिन मीर-1 पनडुब्बी के जरिए उतरे.