अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. जहां 11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना का सबसे ज्यादा असर है. इसके बावजूद वहां लोगों लॉकडाउन और पाबंदियों का विरोध कर रहे हैं. न्यूयॉर्क की पार्किंग से लोगों ने रैली निकाली जिसमें कहा कि वो काम पर जाना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में उम्मीद है कि कोरोना से मौत की संख्या एक लाख के अंदर सिमट जाएगी. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए इबोला की दवा रेमडेसिवियर को मंजूरी दे दी है. देखें वीडियो.