पॉप म्यूजिक का सबसे चमकीला सूरज डूब गया है. पॉप किंग के नाम से मशहूर 50 वर्षीय माइकल जैक्सन का दिल का दौरा पड़ने से लॉस एंजेलिस में निधन हो गया. शोहरत, कामयाबी, दौलत और कई मौकों पर विवादों में घिरे इस शख्सियत की मौत बेहद चुपके से आई.