मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन की लॉस ऐंजिलिस में हार्ट अटैक से मौत हो गई.
हार्ट अटैक से माइकल जैक्सन की मौत
अमेरिकी अखबार लॉस ऐंजिलिस टाइम्स के मुताबिक 50 वर्षीय जैक्सन को दिल के दौरे के बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक माइकल जैक्सन के हार्ट हटैक की खबर के बाद डॉक्टरों की टीम जब उनके घर पर पहुंची तो वह बेसुध पड़े हुए थे और उनकी सांस भी नहीं चल रही थी. जैक्सन को तुरंत रोनाल्ड रीगन मेडिकल सेंटर ले जाया गया. वहां वह कोमा की हालत में थे. उनके साथ उनके परिवार के लोग भी थे.
पॉप के इस सुपरस्टार को बचाया नहीं जा सका और भारतीय समयानुसार करीब 3 बजे उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. उधर, माइकल जैक्सन की मौत की खबर के बाद उनके फैन्स की भीड़ अस्पताल के बाहर जमा होने लगी है. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है.