भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों की मजबूती की झलक पीएम मोदी और अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच हुई मुलाकात में देखने को मिली. उपराष्ट्रपति ने खास तौर पर कोरोना की लड़ाई में भारत के योगदान का जिक्र किया. कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार, निवेश, जलवायु परिवर्तन सहित कई मुद्दों पर अपने रिश्ते आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है. पीएम मोदी ने भी अमेरिका में गर्मजोशी से स्वागत किए जाने के लिए आभार जताया. औपचारिक मुलाकात के बाद दोनों नेता संवाद करते भी नजर आए. वो इस बात का संकेत है कि दोनों देश आपसी सहयोग के मुद्दों को लेकर बेहद गंभीर हैं. देखें
Prime Minister Narendra Modi met US Vice-President Kamala Harris in Washington DC on Friday (IST). PM Modi and VP Kamala Harris discussed the Covid-19 situation in India and the US, including the ongoing efforts to contain the pandemic through expedited vaccination efforts, and ensuring supply of critical medicines, therapeutics and healthcare equipment.