किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन को खचाखच भरे स्टेपल्स सेंटर में श्रद्धांजलि देने के लिए आम प्रशंसकों से लेकर कला की दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. हर कोई अपने पसंदीदा संगीतकार को श्रद्धांजलि देने के लिए बेताब नज़र आया.