तालिबान के समर्थन में कई मौकों पर खुलकर बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर पूरी दुनिया से उस आतंकी संगठन की मदद की अपील कर दी है. इमरान खान ने कहा है कि तालिबान सरकार को अभी विदेशी फंड्स की जरूरत है, अगर दुनिया ने मदद की तो ये संगठन सही दिशा में आगे बढ़ सकता है. इमरान खान की बातों से लग रहा है कि वो पाकिस्तान के नहीं अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. CNN को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने जोर देकर कहा है कि तालिबान अगर एक समावेशी सरकार देने में सफल हो गया, तो 40 साल बाद अफगानिस्तान में शांति स्थापित हो जाएगी. इस वीडियो में देखें क्यों पाकिस्तान पीएम इमरान खान को कहा जा रहा है 'तालिबान खान'.