पाकिस्तान में पिछले हफ्ते भर से जो नौटंकी चल रही है वो अभी खत्म नहीं होने वाली. इमरान खान को अल कदीर ट्रस्ट केस में नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने अब रावलपिंडी में पेश होने को कहा है. कल इमरान खान को वहां पेश होना है. लेकिन इस बीच पाकिस्तान में बहुत कुछ हो रहा है. पीएम शहबाज शरीफ इमरान खान को पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन करार दे रहे हैं. उधर इमरान खान के सपोर्ट में दुनियाभर से आवाज़ें उठने लगी हैं.