पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का लापता विमान बुधवार को एबटाबाद के पास क्रैश हो गया. खबर के मुताबिक विमान PK-661 चितराल से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ था. पीआईए के प्रवक्ता डेनियल गिलानी ने 'आज तक' को बताया कि विमान में 40 यात्री सवार थे और 4-5 क्रू मेंबर्स थे.
Pakistan International Airlines plane with 40 people on board crashes near Abbottabad