पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित होने का इंतजार है. हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र गंगा है. लगभग सबकी ये आखिरी इच्छा होती है कि अस्थियों का विसर्जन गंगा में ही किया जाए. लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिनकी अस्थि गंगा में प्रवाहित नहीं हो पाई है. पाकिस्तान के शहर कराची में हिंदू परिवारों की तीन पीढ़ियों की अस्थियां रखी हैं. भारत की वीजा ना मिलने की वजह से इन्हें गंगा में विसर्जित नहीं किया जा सका है. पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भारत और पाकिस्तान की सरकारों से मदद की गुहार कर रहे हैं. देखें वीडियो.