पाकिस्तान ने आख़िरकार मुंबई हमलों से जुड़े सबूतों की सच्चाई को मान लिया है. पर इसके लिए भारत को पाकिस्तान पर ज़बरदस्त कूटनीतिक दबाव डालना पड़ा. कल तक जो पाकिस्तान मुंबई हमलों से जुड़े सबूतों को महज़ जानकारी मान रहा था, आज उन्हीं सबूतों में उसे सुराग़ नज़र आने लगा है.