अमेरिका ने एक बार फिर किया है पाकिस्तान में ड्रोन से हमला और इस बार अमेरिका के निशाने पर था बैतुल्ला मसूद. एक महीने में अमेरिका अब तक पांच बार पाकिस्तान पर ड्रोन से हमला कर चुका है. इस बार हुए हमले में 12 की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए.