भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम इस समय सार्क देशों के मंत्रियों के साथ बैठक करने पाकिस्तान गए हुए हैं.लेकिन इसी बैठक में जब चिदंबरम पाक के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक से बात कर रहे थे, उस वक्त भारत के तिरेंगे को उलटा लगाया हुआ था.