तालिबान ने चुना है नया टारगेट. पाक फौज और नेता उसके निशाने पर हैं. स्वात में एक बड़े हमले में उसने पाक फौज के छह जवानों को तो अगवा किया ही, पीएमएल-क्यू पार्टी के एक नेता को भी उठा लिया. जाहिर है तालिबान की ताकत बढ़ गई है.