scorecardresearch
 
Advertisement

किम जोंग उन का लोकतंत्र देख लीजिए....

किम जोंग उन का लोकतंत्र देख लीजिए....

उत्तर कोरिया में भी दिखावे का लोकतंत्र हैं वहां चुनाव होता है और किम खुद वोट डालने जाता है. आपको भले ये बात चौंकाए लेकिन उत्तर कोरिया में चुनाव हुए हैं जहां 99.98% लोगों ने वोट डाला है. पूरे उत्तर कोरिया में रविवार को प्रोविंशियल, सिटी और काउंटी एसेंबलियों के चुनाव हुए. ये ऐसा चुनाव था जहां किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई दूसरा खड़ा ही नहीं था.  सिंगल पार्टी वाले चुनाव में वोटर्स के पास एक ही विकल्प था. उन्हें किम के पसंदीदा उम्मीदवार को चुनना था. उत्तर कोरिया ने कहा है कि सिर्फ वही लोग वोट नहीं डाल पाए जो या तो विदेश दौरे पर हैं या समुद्र में काम कर रहे हैं. उत्तर कोरिया ने अपने लोकतंत्र वाले इस खेल में ये भी बताया कि बूढ़े और बीमार लोगों ने मोबाइल बैलट बॉक्स में अपने वोट डाले. किम जोंग उन.. खुद वोट डालने के लिए पोलिंग स्टेशन गया.  उत्तर हामग्योंग प्रॉविंस में किम ने 2 उम्मीदवारों - जू सॉन्ग हो और जॉन्ग सॉन्ग सिक के लिए वोट डाले.  किम जोंग उन ने 2014 में खुद को भी ऐसी ही एक वोटिंग से जितवाया था.  सुप्रीम पीपुल्स एसेंबली के चुनाव में 100% वोटिंग हुई थी और किम को नेता चुना गया था.  ये सब देखकर भारत जैसे देशों के लोगों को खुद को खुशनसीब मानना चाहिए कि हमारे यहां अपनी तमाम विषमताओं के बावजूद लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत है. 

Under the thin veneer of supposedly free elections, Kim Jong UN cast his vote on Sunday. In the election for appointing new deputies to the local assemblies of the country, the total voter turnout happened to be 99.98 percent. This election was the mockery of the democracy, in the election no candidate stood up against anyone. In the election, the voters had only option to choose favourite candidate of Kim Jong UN. Watch video.

Advertisement
Advertisement