सोशल मीडिया पर आजकल एक स्टोरी वायरल हो रही है,जिसमें कहा गया है कि आने वाले 12 अगस्त को रात नहीं होगी?क्या ऐसा होगा कि रात ही नहीं होगी?खबरों के मुताबिक 96 साल में पहली बार 12 अगस्त को रात नहीं होगी. दुनियाभर में रात में भी दिन की तरह उजाला होगा. अंतरिक्ष उजाले से भरा होगा. इस वायरल मैसेज का नासा के हवाले से दावा किया जा रहा है, पर नासा की पूरी रिपोर्ट कुछ अलग ही कहती है. जाने, आखिर क्या है इस खबर का सच.