जिंदगी के लिए जद्दोजहद का ये कोई पहला वाकया नहीं है.. इससे पहले भी मौत से जिदंगी की जंग की तस्वीरें हम देखते आए हैं. अब आपको दिखाते हैं चीन के ही एक ऐसे शख्स को जो बाढ़ में इतनी बुरी तरह फंसा था कि उसके बचने की सारी उम्मीदें धुल चुकी थीं लेकिन तभी एक करिश्मा हुआ और वो सही-सलामत बच निकला.