पाकिस्तान के सिंध में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर सैफुल्ला खालिद मारा गया, जो हाफिज सईद का करीबी और भारत में रामपुर (2008), आरएसएस मुख्यालय (2006) व बैंगलोर (2005) हमलों का जिम्मेदार था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसे घर से कम निकलने को कहा गया था, मगर कल बाहर निकलते ही अज्ञात हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया.