एक हंसते खेलते आबाद शहर को रूस ने खंडहर बना दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव जो कभी लोगों से भरी हुई थी, जिसकी सड़कों पर बूढ़े, बच्चे, युवा और महिलाएं रोजमर्रा के कामों में मशगूल दिखती थीं, जिसके बाजार हमेशा भीड़ से पटे रहते थे, वो आज एकदम वीरान हो गया. कीव से लाइव रिपोर्टिंग करते हुए राजेश पवार ने वहां के हालातों के बारे में बताते हुए कहा कि ये शहर किसी भुतहा शहर जैसा लग रहा है. जब यहां बमबारी और धमाके नहीं हो रहे तो यहां इतना सन्नाटा है जैसे किसी भूतिया जगह पर होता है. थोड़ी थोड़ी देर पर धमाकों की आवाज होती है और फिर दोबारा सन्नाटा छा जा रहा है. देखें कीव से ग्राउंड रिपोर्ट.
The well-populated city of Kyiv has been turned into ruins by Russia. While reporting live from Ukraine's capital Kyiv, Rajesh Pawar told that this city looks like a haunted city. There is a ghostly silence in the city in between the loud noises of bombs or cars. Watch this ground report from Kyiv.