scorecardresearch
 
Advertisement

US Tornado: अमेरिका कैसे बना 'सबसे भीषण तूफ़ान' का श‍िकार, देखें

US Tornado: अमेरिका कैसे बना 'सबसे भीषण तूफ़ान' का श‍िकार, देखें

अमेरिका में आया चक्रवात और भी भीषण साबित होते जा रहा है. चक्रवात यूएस में तबाही मचा रहा है. अमेरिका के केंटुकी के मोमबत्ती कारखाने में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और आठ अन्य लापता हैं. इसके अलावा इस तूफान ने दर्जनों लोगों को प्रभावित किया है. आठों लापता लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद की जा रही है. चक्रवात की वजह से कई घरों को बहुत नुकसान पहुंचा है. बचाव कार्य जटिल हो गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि चक्रवात प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद की जा रही है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement