पाकिस्तान में इस बार वहां के धर्मगुरुओं ने भेजा है नफरत का पैगाम. लाहौर के एक सेमिनार में धर्मगुरुओं ने एक फतवा जारी कर पाकिस्तानी नागरिकों से कहा है कि युद्ध की स्थिति में भारत के खिलाफ जेहाद हर पाकिस्तानी का फर्ज है.