कल्पना करिए, आप सफर में हो और सड़क पर बिखरे नजर आएं बस नोट ही नोट. क्या करेंगे आप? कैलिफोर्निया की एक सड़क से गुजर रहे लोगों के साथ ऐसा ही हुआ. लोग गाड़ियां रोक कर निकल गए और नोट लूटने लगे. कोई नोट उछाल रहा था तो कोई नाच रहा था. हाल ये हुआ कि सड़क पर जाम लग गया. जब पुलिस और प्रशासन को खबर मिली तो पैसों को लौटाने की अपील की गई. कई गाड़ी वालों ने पैसे लौटाए भी तो कुछ मौके से निकल गए. पुलिस वीडियो और गाड़ियों के नंबर देख कर कार्रवाई कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Commuters on a busy Southern California freeway were in for a shock when they saw dollar bills strewn on the road. In a video going viral, some people were seen frantically scrambling for the money. Watch the video for more information.