कही पाकिस्तानी ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई, भारत में तबाही मचाने के लिए बांग्लादेश का इस्तेमाल तो नहीं कर रही है. क्या बांग्लादेश में हुई ख़ूनी बग़ावत के बाद आईएसआई कुछ और करने की साज़िश रच रहा है. आईएसआई का मकसद यही है कि बांग्लादेश में बवाल बढ़े और भारत में मचे तबाही.