इजराइल-ईरान युद्ध समाप्ति की दो प्रमुख संभावनाएं हैं: ईरान का अमेरिका के साथ परमाणु समझौता या खामेनेई को हटाकर सत्ता परिवर्तन, जिसमें खामेनेई एक अहम निशाना हैं. निर्वासित राजकुमार रेजा पहलवी के अनुसार, 'समस्या की जड़ मौजूदा ईरानी शासन है और इसका हटना ही ईरानी जनता और दुनिया के लिए फायदेमंद होगा'.