'ईरान कह रहा है कि इजराइल को मिटाने तक अब ये जंग जारी रहेंगी'. इस घोषणा के साथ ईरान, इजराइल के 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' का जवाब 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस थ्री' से दे रहा है, जिसके तहत उसने इजराइल के शहरों पर 100 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं और उसके एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने का दावा किया.