पाकिस्तान की जेल में बंद एक भारतीय प्यार की बड़ी खौफनाक सजा काट रहा है. मुंबई का हामिद निहाल अंसारी 2012 में पाकिस्तान में घुस गया और सरहद लांघने की वजह इश्क थी. लेकिन अवैध कागजात की वजह से उसे पकड़कर जेल में डाल दिया गया.