ऑक्सफोर्ड में रहने वाला एक भारतीय जोड़ा अपने साढ़े 5 वर्षीय बेटे की देखरेख का अधिकार पाने के लिए अदालती लड़ाई लड़ रहा है. दरअसल, सिगरेट को 'बैड हैबिट' बताने पर बच्चे ने स्कूल टीचर के सामने कहा था, 'माई डैड इज बैड'. जब स्कूल वालों ने एनजीओ को यह जानकारी दी, तो एनजीओ ने बच्चे को कस्टडी में ले लिया.