scorecardresearch
 
Advertisement

जेल में कैसे हैं इमरान खान, बहन उजमा ने मुलाकात के बाद बताया हाल

जेल में कैसे हैं इमरान खान, बहन उजमा ने मुलाकात के बाद बताया हाल

इमरान खान की बहन उजमा खान को उनके भाई से रावलपिंडी की अदियाला जेल में मिलने की अनुमति दी गई है. पिछले 28 दिनों से किसी की मुलाकात इमरान से नहीं हो पा रही थी, जिससे उनकी सेहत और स्थिति को लेकर कई अफवाहें फैल गई थीं. उजमा खान ने जेल से बाहर आकर बताया कि इमरान की सेहत ठीक है, लेकिन उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement