इमरान की पारी का आखिरी ओवर चल रहा है. इमरान एक हारी हुए पारी खेल रहे हैं और बस 6 गेंद बची हैं. बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस है और 3 या 4 अप्रैल को वोटिंग होनी है. 24 सांसदों के बागी होने से नंबर गेम में इमरान पिछड़ चुके हैं. 342 सांसदों वाली नेशनल असेंबली में मैजिक नंबर यानी बहुमत के लिए 172 सांसद चाहिए होते हैं. इमरान खान की सरकार के पास गठबंधन के साथियों के साथ 178 का समर्थन का दावा होता है जिसमें से कहा जाता है कि 24 सांसद नाराज हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 50 सांसद भी साथ छोड़ने की बात कर रहे हैं. वहीं, इमरान की कुछ हरकतों की वजह से पाक सेना नाराज है. देखें क्या है कारण.