देश के साथ साथ विदेशों को भी कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. बाहर के कुछ देशों में जोरदार बर्फबारी जारी है. स्विटजरलैंड, रूस, बिट्रेन, फ्रांस जैसी जगहों पर जमकर बर्फ पड़ रही है. लेकिन इस बर्फबारी का सबसे खूबसूरत नजारा स्विटजरलैंड के जूरिच में देखने को मिला. यहां पेड़ पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं. उन पर बर्फीली झालरें झूलती दिख रही हैं. सड़कों के कुछ हिस्से पर तो घुटने तक मोटी बर्फ जमी दिख रही है.