Russia-Ukraine War: यूक्रेन रूस में मिसाइल अटैक जारी है. इस दौरान कई लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. कई लोगों ने अपने दोस्त खो दिए थे तो इस जंग में कई ऐसे लोग भी थे जो शहीद हो गए. यूक्रेन से लगातार इमोशनल वीडियो सामने आ रहे हैं. रूसी हमले में मारे गए यूक्रेनी सैनिक को भावभीनी विदाई का वीडियो सामने आया है. यूक्रेनी सेना के जवानों ने शहीद साथी की विदाई में वायलिन पर यूक्रेन का राष्ट्रगान बजाया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: Ukraine soldiers paid heartfelt tribute to fallen soldiers as Russian invasion continues. Video of soldiers singing national anthem of Ukraine is going viral. Watch this video to know more.