रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग चल रही है. आज युद्ध का 28वां दिन है. इस युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान यूक्रेन के आम नागरिकों को हुआ है. लाखों लोगों को अपना घर और देश छोड़कर जाना पड़ा. लाखों लोग बेघर हुए. जो वहां बचे हैं वो भी शेल्टर में छिपे हैं और हर रोज जान बचाने की कयावद कर रहे हैं. कई क्षेत्रों में बिजली पानी का संकट है तो कहीं पर हफ्ते भर से लोग भूखे-प्यासे हैं. ऐसी स्थिति में भी कुछ लोगों ने मुस्कुराने का जरिया ढूंढ ही लिया है. यूक्रेन के एक शेल्टर से वीडियो सामने आया है जिसमें एक छोटी बच्ची अपने संगीत से लोगों को लुभा रही है, और समां बांध रही है. वो बच्ची अंग्रेजी एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजेन' की धुन गुनगुना रही है. देखें वीडियो.
A video has surfaced from a shelter in Ukraine, in which a little girl is can be seen singing the theme song of the Hollywood animated movie 'Frozen'. Her voice is so beautiful and soothing that people stopped to listen to her. Watch this video.