हिज्बुल का टॉप कमांडर मोस्ट वॉंटेड आतंकी रियाज नायकू मारा गया. सेना ने नायकू के आतंक के गणित का हिसाब बराबर कर दिया और हंदवाड़ा के शहीदों का बदला लिया. घाटी में एक ज्वाइंट आपरेशन में सुरक्षा बलों को ये बड़ी कामयाबी मिली. आज शहादत का सुरक्षा बलों ने ऐसा बदला लिया कि खबर पाकिस्तान तक जाएगी, उसके आतंकचरित्र का हिसाब किताब एक एक कर हिज्बुल मुजाहुद्दीन के तमाम कंमोंडरों के खात्मे से कर रही है भारतीय सेना. आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में आज इसी मुद्दे पर बड़ी बहस हुई. चर्चा के दौरान अंजना ओम कश्यप ने पाकिस्तानी पत्रकार मोना आलम को खरी-खरी सुनाई. देखें वीडियो.