वेनेजुएला के राष्ट्रपति भवन 'मिराफ्लोरेस पैलेस' के पास सोमवार रात भारी गोलीबारी से हड़कंप मच गया. अज्ञात ड्रोनों के महल के ऊपर मंडराने के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और हवा में फायरिंग की. यह घटना पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी और डेलसी रोड्रिगेज के अंतरिम राष्ट्रपति बनने के ठीक बाद हुई है.