बाढ़ के कहर से जूझ रहा है जार्जिया. ब्लैक सी टाउन की सड़कों पर कई फुट पानी भर गया है. बड़ी-बड़ी कारें भी पानी में डूब जा रही हैं. जार्जिया की हालत खस्ता हो गई है. हालांकि बचाव दल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कोशिश कर रहा है, बावजूद इसके हालात बेहद खराब हैं.